फर्रुखाबाद

कोतवाल ने महिलाओं से की अभद्रता, मीडिया को पता चलने पर घबराए दरोगा

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामो की बजह से लगातार सुर्खियों में बना रहेना आम बात हो गई है।

फर्रुखाबादApr 19, 2018 / 04:41 pm

Mahendra Pratap

फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामो की बजह से लगातार सुर्खियों में बना रहेना आम बात हो गई है और ताजा मामला फर्रुखाबाद जनपद के कोतवाली सदर के कोतवाली का नया कारनामा सामने आया है कोतवाल संजीव राठौर के सहियोगी दरोगा अस्वनी समेत तक़रीबन आधा दर्जन पुलिस कर्मी चेकिंग के दौरान 2 दिन पहले शादी में मिली ओमिनी कार के पास पहुंच गए रोड के किनारे कार खड़ी होने के दौरान कोतवाल संजीव और दरोगा अस्वनी ने जानकारी कार में बैठी महिलाओं से ली तो पता चला की कार में बैठी महिलाओं के भाई की शादी की खरीददारी करने के लिए फर्रुखाबाद आई है।

चेकिंग के दौरान महिलाओं से अभद्रता

कार में बिकलांग महिलाओं के साथ एक भाई को गाड़ी के पास छोड़ सभी लोग बाजार करने चले गए कोतवाल ने गाडी के कागजात मांगे तो पता चला की गाडी महज 4 दिन पहले ही खरीदी थी जो की भाई को तिलक समारोह के दौरान मिली थी और आज सभी बहने दुल्हे को मिली गाडी से सभी बहने दुल्हे के साथ खरीददारी करने आ गई लेकिन बहनों को क्या पता की फर्रुखाबाद के तालिबानी कोतवाल संजीब राठौर से आगे उनका सामना होने बाला है कोतवाल ने गाडी की चेकिंग के दौरान महिलाओं से अभद्रता करते हुए बहनों के साथ आये भाई जबरन अपनी गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले आये और कार को अपने ड्राईवर से कोतवाली 4 बजे मंगा लिया वहीं घटना पर भाई अजय ने जब गाड़ी ले जाने का विरोध किया तो पुुुलिस ने पिटाई भी कर दी।

गाड़ी को कर दिया सीज

मौके पर बहनों के सामने मार पिट करने के बाद कोतवाली में पिटाई की घबराई तक़रीबन आधा दर्जन महिलाएं कोतवाली के सामने देर रात 12 बजे तक कोतवाल से अपने भाई को छोड़ने की मिन्नतें करती रही लेकिन कोतवाल व दरोगा अस्वनी ने एक न सुनी और गाड़ी को सीज कर दिया गाड़ी के सीज करने के बाद मामले की जानकारी जब मीडिया को हुई तो कोतवाली के सामने महिलाए उग्र हो गई रात में महिलाएं उग्र से घबराए दरोगा ने आनन फानन गाडी समेत भाई अजय कुमार को तुरंत छोड़ दिया बही गाडी में मौजूद खरीददारी के सामन को सभी लोग काफी देर तक देखते रहे की कुछ कमी तो नहीं है।

विकलांग महिला ने पुलिस कर्मियों आरोप लगाया

कोतवाली सदर में मीडिया के पहुचने से पीड़ित बिकलांग महिलाओं को मीडिया के पहुचने से न्याय तो मिल गया लेकिन एस पी म्रगेन्द्र सिंह के चहते कोतवाल के कारनामे जनता के सामने आते ही रहते है और इस पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है बही गाडी में मौजूद विकलांग महिला ने पुलिस कर्मियों आरोप लगाया की किसी महिला पुलिस के न होने के बाद भी जबरन कोतवाल पुलिस ने महिलाओं जबरन गाड़ी से बाहर निकाला और अभद्रता की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.