scriptमाघ मेला रामनगरिया का अधूरी तैयारियों के साथ आगाज | Magha fair in Rama city started with half preparation | Patrika News

माघ मेला रामनगरिया का अधूरी तैयारियों के साथ आगाज

locationफर्रुखाबादPublished: Jan 01, 2018 10:23:44 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

संतों के सानिध्य में गंगा स्नान, प्रवचन व भजन में पूरे माह भक्ति रसधार बहेगी।

Magha fair in Rama city

Magha fair in Rama city

Farrukhabad. मोक्षदायिनी की पवित्र रेती पर धर्म व अध्यात्म की नगरी राम की नगरिया पूरी तरह बस गई है। रंग-बिरंगी धर्म पताकाएं लहराने लगी हैं। त्याग, तपस्या व समर्पण का प्रतीक माघ मेला का अधूरी तैयारियों के साथ आज विधिवत पूजा-अर्चना व दीपदान के साथ शुभारंभ हो गया। लौकिक व पारलौकिक आनंद की कामना लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु एक माह तक कल्पवास करेंगे। स्नान पर्वो में इस बार विशेष नक्षत्र पड़ने से श्रद्धालुओं पर पुण्य बरसेगा। संतों के सानिध्य में गंगा स्नान, प्रवचन व भजन में पूरे माह भक्ति रसधार बहेगी।
राशन की दुकानों को भी नही तैयार किया गया है
अपरा काशी पांचाल घाट माघ मेला रामनगरिया का आज जिलाधिकारी द्वारा शुभारम्भ कर दिया गया है। लेकिन अभी तक चौथी सीढ़ी से लेकर सातवी सीढ़ी तक लाइन तो बिछाई गई, लेकिन बल्ब नही लगाये गए। वही राशन की दुकानों को भी नही तैयार किया गया है।जिलाधिकारी ने फीता काट कर शुरुआत की गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर लोगो को शान्ति का संदेश दिया। उसके बाद आर्ट आफ लिविंग के बटुकों व आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ माँ गंगा का पूजन के साथ हवन किया गया फिर गंगा घाट पर जाकर सभी अधिकारियो ने दीपदान किया। मेले डीएम कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी मृगेंद्र सिंह, जिला जज के सामने सभी ने मेला रामनगरिया को लेकर अपने अपने विचार रखे। मेला प्रसाशन द्वारा बटुकों को साल पहनाकर सम्मानित किया गया है। मेला उद्धघाटन में सभी पार्टियों के स्थानीय नेताओ से लेकर सभी समाजसेवी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
लाखो की संख्या में आये कल्प्बासियो के लिए तक़रीबन 500 हैण्ड पम्प और मेला परिसर में 800 शौचालय का निर्माण करया गया है मेला रामनगरिया में अस्थायी रामनगरिया थाने का निर्माण करया गया है और पुरे मेले 6 पुलिस चौकियो के साथ ही 15 महिला सिपाही 30 एस आई ,200 पुरुष कंसेबल के साथ एक कंपनी फ्लड पीएसी को लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो