scriptनाबालिग बच्ची का अपहरण करने का प्रयास | Minor kid kinap in Farrukhabad | Patrika News

नाबालिग बच्ची का अपहरण करने का प्रयास

locationफर्रुखाबादPublished: Aug 20, 2019 10:03:15 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

थाना मेरापुर क्षेत्र में कक्षा 6 की छात्रा आज सुबह मक्के के खेत में शौच करने गई थी।

Kidnapping case

युवक के अपहरण और मारपीट की यह थी वजह

फर्रुखाबाद. थाना मेरापुर क्षेत्र में कक्षा 6 की छात्रा आज सुबह मक्के के खेत में शौच करने गई थी। स्कार्पियो सवार 6 अज्ञात असलाधारी बदमाश मक्के के खेत में छात्रा के हाथ पैर रस्सी से बांधकर डाल गए और छात्रा के मुंह के ऊपर साइकिल वाले ट्यूब का टुकड़ा रखकर टेप लगा दिया था।
थाना क्षेत्र के गांव भेंटा मुरलीधर निवासी अखिलेश राजपूत पुत्र रामअवतार की 9 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी राजपूत मंगलवार सुबह 10:00 बजे गांव के ही नवाब सिंह राजपूत के मक्के वाले खेत में अकेली शौच करने गई थी।छात्रा लक्ष्मी ने परिजनों को बताया कि मैं नवाब सिंह के मक्के वाले खेत में शौच कर ही रही थी। तभी अपने हाथों में बंदूक तमंचा लिए 6 बदमाश हमारी तरफ आए असलाधारी सभी बदमाश अपना-अपना मुंह बांधे थे। एक बदमाश ने मुझे पकड़ कर दूसरे बदमाश ने मेरे सीने पर पर बंदूक रख दी ।और कहा कि यदि तू चिल्लानी तो तुझे जान से मार देंगे मैं चुप रही अन्य बदमाशों ने मेरे हाथ पैर रस्सी से बांध दिये और साइकिल वाले ट्यूब का मेरे मुंह पर टुकड़ा रखकर जिसके ऊपर से टेप लगा दिया। चहल पहल की आवाज होने पर बदमाश मुझे मक्के वाले खेत में ही छोड़कर भाग गए मैंने किसी तरह अपने मुंह पर लगे हुए टेप को छुटा लिया और मैं रोने चिल्लाने लगी। गांव के ही संजेश राजपूत व छात्रा की चाची इसी मक्के वाले खेत में करीब 11:00 बजे घास काटने गई तो मक्की के खेत में घुसते ही रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर संजेश व छात्रा की चाची सहित दोनों पहले तो घबरा गये। जिसके बाद दोनों लोग साहस बांधकर मक्के के खेत में अंदर की ओर बड़े तो देखा अखिलेश की पुत्री लक्ष्मी के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे।बंधे हाथ पैर खोलकर संजेश राजपूत लक्ष्मी को अपने घर ले गया। और लक्ष्मी के घर जाकर घटना की जानकारी दी। यह जानकारी होते ही काफी ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए। और हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी डायल हंड्रेड को दी गई डायल हंड्रेड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जिसके बाद डायल हंड्रेड ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नवआगंतुक मेरापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रावत ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ थानाध्यक्ष ने मक्के वाले खेत में असलाधारी बदमाशों की खोजबीन की पर असलाधारी बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नौगांव से कायमगंज जाने वाले मार्ग पर मक्के वाले खेत से 200 मीटर दूरी पर भेंटा मुरलीधर स्थित बघार पुलिया के पास घटना के समय एक स्कॉर्पियो खड़ी देखी गई थी।
घटना के सबंध में कोई फोटो नही मिल सकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो