scriptमां दुर्गा की भक्ति में लीन नागा संत, मौन व्रत रखकर की उपासना | Navratri 2019 Naga sant Maa Durga Maun vrat Puja Upasana | Patrika News

मां दुर्गा की भक्ति में लीन नागा संत, मौन व्रत रखकर की उपासना

locationफर्रुखाबादPublished: Apr 13, 2019 06:54:37 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

जो मां दुर्गा की भक्ति में लीन नागा संत नवरात्र भर न लेटने का संकल्प लेकर झूले में टेक लगाकर रात गुजारते हैं।

Navratri 2019 Naga sant Maa Durga Maun vrat Puja Upasana

मां दुर्गा की भक्ति में लीन नागा संत, मौन व्रत रखकर की उपासना

फर्रुखाबाद. आपने ने भक्ति के अनेखो रंग देखे होंगे आज हम आपको को एक ऐसे भक्त से मिलाने जा रहे हैं। जो मां दुर्गा की भक्ति में लीन नागा संत नवरात्र भर ना लेटने का संकल्प लेकर झूले में टेक लगाकर रात गुजारते हैं। 24 घंटे में महज एक जोड़ा लौंग खुटक कर व्रत रख रहे हैं। फर्रुखाबाद के कमालगंज में स्थित फूलमती माता मंदिर पर 4 माह से रह रहे हैं।

चित्रकूट से आए पंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा संत राजेंद्र गिरी नवरात्रि पर मां की आराधना में बिना अन्न व जल तथा भूमि पर ना सोने का संकल्प लेकर मौन व्रत धारण कर भक्ति में लीन है। मंदिर पर मौजूद संत के शिष्य जयपुर निवासी राधेश्याम शर्मा बाबा मंगल दास वीर गिरी ने बताया कि 70 वर्ष की आयु के बाद भी संत विगत 20 वर्षों से नवरात्र पर मौन रहकर तथा खड़े-खड़े बिना अन्य जल के व्रत रहते हैं 24 घंटे में महज एक जोड़ा लौंग ग्रहण करते हैं मंदिर पर मां के दर्शन करने वाले भक्तों संत के इस व्रत को मां की कृपा मानते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो