अवकाश न मिलने से दुखी था पीएसी जवान, आत्महत्या की सूचना से प्रशासन तक मची खलबली
फर्रुखाबादPublished: Oct 29, 2023 12:47:38 pm
PAC Jawan Commits Suicide: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में ड्यूटी के दौरान एक पीएसी जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि पीएसी जवान छुट्टी नहीं मिलने से दुखी था। आइये विस्तार से जानते हैं मामला...


फर्रुखाबाद में पीएसी जवान के आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंची एसपी विकास कुमार और अन्य अधिकारी।
PAC Jawan Commits Suicide in Farrukhabad: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पीएसी जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। पीएसी का जवान हाथरस जिले का रहने वाला है। सूचना पर एसपी विकास कुमार और एएसपी डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि अवकाश न मिलने की वजह से पीएसी जवान तनाव में चल रहा था।