scriptगंगा तट पर हर दिन नया पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं भक्त | Parthiv Shivling Puja importance in Sawan | Patrika News

गंगा तट पर हर दिन नया पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं भक्त

locationफर्रुखाबादPublished: Jul 08, 2020 05:59:27 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– भक्तों का मानना है कि गंगा के तट पर पार्थिव शिवलिंग की पूजा 10 गुना ज्यादा फल देती है

 पार्थिव शिवलिंग

पार्थिव शिवलिंग

फर्रुखाबाद. जनपद के पांचाल घाट पर सावन भर गंगा नदी के किनारे शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की पूजा की जाती है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में गंगा स्नान के लिए आने वाले भक्त बालू से शिवलिंग बनाते हैं और शाम को विसर्जित कर देते हैं। कोई बड़ा शिवलिंग बनाता है तो कोई छोटा। फिर भगवान शिव की प्रिय वस्तुओं जैसे भांग, धतूरा, मदार के पुष्प और मिठाई आदि से उनका पूजन किया जाता है। भक्तों का मानना है कि सावन के पवित्र महीने मंदिर की अपेक्षा पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने पर 10 गुना अधिक फल मिलता है। रोजाना सबसे पहले गंगा किनारे शिवलिंग स्थापित कर पूजा करने वाले जीतू वाजपेयी बताते हैं कि वह सभी 12 ज्योतिर्लिंग की परिक्रमा कर चुके हैं। सावन में भगवान शिव की पूजा विशेष फल देने वाली है। गंगा किनारे पूजा करने में सोशल डिस्टेंसिंग भी मेनटेन रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो