scriptगलत काम करने पर कभी नहीं मिली सजा, अच्छा काम करने किया शुरू तो पुलिस ने भेज दिया जेल | police arrested man for wrong reasons | Patrika News

गलत काम करने पर कभी नहीं मिली सजा, अच्छा काम करने किया शुरू तो पुलिस ने भेज दिया जेल

locationफर्रुखाबादPublished: Jul 06, 2019 06:54:54 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कच्ची शराब बेचकर पिता ने कराया बच्चों का इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला

jail

गलत काम करने पर कभी नहीं मिली सजा, अच्छा काम करने किया शुरू तो पुलिस ने भेज दिया जेल

फर्रुखाबाद. मलिन बस्ती लकूला के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस व आबकारी विभाग पर जिलाधिकारी से शिकायत की है। उसने कहा है कि मैं पहले कच्ची शराब उतारकर कर बेचता था, जिससे मेरे बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ सकें। लेकिन जब बच्चे पढ़ने लगे, तो बच्चों ने कच्ची शराब का धंधा छोड़ने को कहा, जो उन्होंने छोड़ दिया। उसने बताया कि उसने कबाड़े के साथ मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाया। लेकिन आबकारी विभाग के कर्मचारी व स्थानीय पुलिस मन मर्जी से घर मे घुसकर गलत आरोप लगाकर जेल भेज देती है। उन्होंने कहा कि जब गलत काम करते थे, तो पुलिस और आबकारी विभाग ने कभी नहीं पकड़ा। लेकिन जब गलत काम छोड़ दिए तो परेशान करने में लगी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो