अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी
- फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र का मामला
Published: 30 Aug 2020, 03:39 PM IST
फर्रुखाबाद. मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए अधबने असलहों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 315 बोर के 7 तमंचे, 12 बोर के 3 तमंचे, एक 315 बोर का अधबना तमंचा, एक 315 बोर व दो 12 बोर के कारतूस बरामद किये हैं। साथ ही पुलिस को शस्त्र बनाने के उपकरण भी मिले हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी में थाना क्षेत्र के कुईंयाबूट निवासी मजहब सिंह पुत्र कबूल सिंह को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जिसके चलते असलहों की मांग बढ़ गई है। पकड़ा गया आरोपित अवैध असलहे बनाकर अच्छे-खासे दामों पर बेचने का काम करता है।
अब पाइए अपने शहर ( Farrukhabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज