scriptपंचायत चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 56 तमंचे समेत चार लोग गिरफ्तार | Police got huge success before panchayat elections | Patrika News

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 56 तमंचे समेत चार लोग गिरफ्तार

locationफर्रुखाबादPublished: Mar 03, 2021 07:16:38 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद

1_9.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फर्रुखाबाद. जिले में स्वाट टीम व पुलिस को पंचायत चुनाव से पूर्व बड़ी कामयाबी मिली है। स्वात टीम व पुलिस ने 56 तमंचों समेत अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद की, जिसमें 29 बने तमंचा व 27 अधबने तमंचा बरामद किए हैं। फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया के सामने खुलासा किया। थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव सिरसा के जंगल में स्कूल के पास पंचायत चुनाव में खपत के लिए अवैध शस्त्र फैक्टरी में बनाये जा रहे अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा। जिसमें भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।

पंचायत चुनावों से पूर्व स्वाट टीम व पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसओजी टीम व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पंचायत चुनावों में खपत के लिए बनाए जा रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्रीसमेत चार अभियुक्तों 1. टिंकू कुमार शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा 2. मोनू शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद 3. श्यामशंकर उर्फ़ नन्हें लाल निवासी बिल्सड़ी थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद 4. राजेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी थाना व कस्वा पटियाली जनपद एटा को गिरफ्तार किया है।

वहीं दो अभियुक्त 1. जैनेन्द्र उर्फ़ जैना पुत्र दुर्विजय 2. राहुल उर्फ रामभजन पुत्र जैनेन्द्र उर्फ जैना निवासी सिरसा थाना कम्पिल, जनपद फर्रुखाबाद भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से 29 बने तमंचे व 27 अधबने तमंचा समेत भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए मीडिया के सामने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना कंपिल क्षेत्र के गांव सिरसा के जंगलों में पंचायत चुनावों में भारी मांग को देखते हुए अवैध शस्त्र निर्माताओं के द्वारा अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा था।

जेल भेजने की हो रही तैयारी

मुखबिर की सूचना पर 1. टिंकू शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा 2. मोनू शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी सिरसा थाना कंपिल 3. श्याम शंकर उर्फ नन्हे लाल पुत्र शोभाराम निवासी बिल्सड़ी थाना कंपिल 4. राजेश कुमार गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी थाना व कस्बा पटियाली को मौके से अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। दो 1. अभियुक्त जैनेंद्र उर्फ जैना पुत्र दुर्विजय व 2. राहुल पुत्र जैनेन्द्र उर्फ जैना निवासी सिरसा थाना कंपिल भागने में कामयाब हुए हैं। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही गिरफ्तारी करने वाली टीम को नगद पर 15 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो