फर्रुखाबाद

राम बारात में यातायात व्यवस्था न होने पर रामलीला परिषद ने कोतवाली में दिया धरना

राम बारात में यातायात व्यवस्था न होने पर रामलीला परिषद ने कोतवाली में दिया धरना

फर्रुखाबादOct 08, 2018 / 06:02 pm

Ruchi Sharma

राम बारात में यातायात व्यवस्था न होने पर रामलीला परिषद ने कोतवाली में दिया धरना

फर्रुखाबाद. श्रीराम लीला परिषद फ़तेहगढ़ के द्वारा भगवान शिव की बारात निकाली जा रही थी। जिसमें गणपति सहित कई अन्य झांकियों को शामिल किया गया था। बारात की जगह-जगह पुष्प वर्षा की जा रही थी। वही पुलिस व्यवस्था दुरस्त ना होने पर परिषद के सदस्यों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसका कारण यह था कि रामलीला कमेटी ने कचहरी तिराहे से कोतवाली मार्ग बनवाये जाने की मांग की थी वह नहीं बनवाया गया है। मांग पूरी होने पर धरना समाप्त किया गया था।
श्रीराम निवास सब्जी मंडी में शिव व पार्वती का विवाह सम्पन्न कराने की पूरी तैयारी की गई थी। जिसके बाद एलआईसी तिराहे से बारात की शोभायात्रा शुरू हुई। परिषद के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी,महामंत्री पंकज अग्रवाल आदि ने शोभायात्रा को रवाना किया। बारात में शिव, गणेश, सरस्वती, नारद मुनि, श्रीहरी-लक्ष्मी, इंद्रदेव, दुर्गा जी,सूर्यदेव,नैना-पार्वती आदि के साथ ही भूत प्रेत भीबारात में शामिल थे।बैंड-बाजे के साथ भूत-प्रेत नृत्य करते दिखे। नगर भ्रमण के बाद बारात श्रीनिवास पंहुचेगी। जहां शिव-पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। बारात को देखने के लिये भीड़ सड़क के दोनों तरफ एक टक खड़ी रही। पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही, लेकिन बारात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कमी देख परिषद के सदस्य कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गये। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। कमेटी के धरना देने की खबर मिलते ही सीओ सिटी रामलखन सरोज व यातायात प्रभारी देवेश कुमार आदि मौके पर आ गये। उन्होंने वार्ता कर सभी को यातायात व्यवस्था दुरस्त कराने का भरोसा देकर रास्ता खाली कराया। उसके बाद नारेबाजी करते हुए धरना समाप्त हुआ।
इस दौरान अतुल मिश्रा,मोहित गुप्ता, दिनेश चन्द्र तिवारी,संजय रस्तोगी, रानू दीक्षित,पंकज प्रकाश,उमेश चतुर्वेदी,नरेश चन्द्र वर्मा आदि रहे, लेकिन गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम करने वाले आज अपने आप धरने पर बैठ गए जबकि सुरक्षा व्यवस्था में बहुत अधिक फोर्स लगाया गया था।धरने पर बैठने को लेकर जब अधिकारियों से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो कमेटी की समस्या थी उसका समाधान करा दिया गया है कार्यक्रम अच्छा चल रहा है।

Home / Farrukhabad / राम बारात में यातायात व्यवस्था न होने पर रामलीला परिषद ने कोतवाली में दिया धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.