फर्रुखाबाद

कोटा से अपने गृह जनपद पहुंचे छात्रों ने कहा योगी सरकार को धन्यवाद

लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के छात्रों की सकुशल घर वापसी के लिए योगी सरकार ने यूपी से बसें रवाना कराईं।

फर्रुखाबादApr 20, 2020 / 03:32 am

Karishma Lalwani

कोटा से अपने गृह जनपद पहुंचे छात्रों ने कहा योगी सरकार को धन्यवाद

फर्रुखाबाद. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के छात्रों की सकुशल घर वापसी के लिए योगी सरकार ने यूपी से बसें रवाना कराईं। कोटा से फर्रुखाबाद के करीब 23 बच्चे थे। सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसमें सभी छात्र हेल्दी और सही सलामत पाए गए। अपने गृह जनपद पहुंचे छात्रों ने सूबे की सरकार (Uttar Pradesh Government) का धन्यवाद किया।
छात्रों का हुआ मेडिकल परीक्षण

फर्रुखाबाद वापस आने पर सभी छात्रों को शेल्टर होम में सुरक्षित उतारा गया जहां इन सभी छात्रों का अमेदिकल परीक्षण किया गया। सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण सही निकला। परिजनों को यह निर्देश दिए गए की सभी छात्र अपने घरों पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी के इन 19 जिलों को 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट नहीं, सीएम ने जिलाधिकारियों के दिए बड़े निर्देश

ये भी पढ़ें: 20 अप्रैल से शुरू होगी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री, ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलने वाली छूट से नाराज व्यापारियों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कही ये बात
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.