कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक रमाकांत यादव अपनी पत्नी स्नेहलता के साथ गाड़ी पर सवार होकर अपने एक बीमार रिश्तेदार को दिखाने के लिए शनिवार की दोपहर मसेनी रोड के एक प्राइवेट अस्पताल में गए थे। बीमार रिश्तेदार को साथ आए लोग दिखाने के लिए अस्पताल के अंदर लेकर चले गए। रमाकांत और उनकी पत्नी गाडी में ही बैठ गए। इस बीच उनकी पत्नी अस्पताल के अंदर की ओर चली गईं।
गाड़ी में बैठे रमाकांत से एक युवक ने कहा कि उनके पैसे गिर गए हैं। अभी वह कुछ समझ पाते कि इस बीच उन्होंने गाड़ी की खिड़की खोल दी। मौका पाकर युवक पत्नी का पर्स उड़ा ले गया। इसमें पचास हजार रुपए थे। गाड़ी के अंदर से पर्स चले जाने पर पुलिस को जानकारी दी गयी। यूपी 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जिस युवक ने रुपयों से भरा पर्स उड़ाया है वह कैमरे में कैद हो चुकाहै। अब उसके बारे में जानकारी की जा रही है कि वह कहां का था।