scriptसड़क के किनारे पेशाब करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, घसीटते हुए ले गई तेज रफ्तार टैम्पो, हुई मौत | Tempo runs and kills a man doing toilet at roadside | Patrika News

सड़क के किनारे पेशाब करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, घसीटते हुए ले गई तेज रफ्तार टैम्पो, हुई मौत

locationफर्रुखाबादPublished: Nov 20, 2018 10:44:04 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

थाना जहानगंज क्षेत्र के एक गांव में सड़क के किनारे पेशाब करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया।

Toilet

Toilet

फर्रुखाबाद. थाना जहानगंज क्षेत्र के एक गांव में सड़क के किनारे पेशाब करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। उसे तेज रफ्तार टैम्पो ने बेदर्दी से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया जिसे देख पुलिस मौके पर पंहुची।
ये भी पढ़ें- बारावफात से एक दिन पहले दहला लखनऊ का चौक इलाका, पुलिस सुरक्षा के बीच युवक को गोली मार उतारा मौत के घाट, सीएम योगी के मंत्री को आना पड़ा आगे

थाना क्षेत्र के ग्राम रूनी चुरसई निवासी 58 वर्षीय लालाराम राठौर अपने घर के निकट पेशाब कर रहे थे। उसी समय जहानगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टैम्पो ने उन्हें कुचल दिया। टैम्पो लालाराम को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
चालक मौके पर टैम्पो छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और प्रभारी निरीक्षक फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये। पत्नी राजेश्वरी देवी व पुत्र प्रदीप व नागेश का रो-रो कर बुराहाल हो गया। भीड़ ने मुख्यमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की जानकारी होने पर सीओ अमृतपुर, एसडीएम सदर अमित आसेरी भी लोगों को समझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने मंच से कांग्रेस को कहा धन्यवाद, लेकिन इससे बसपाई हुए खुश, 200 सीटों की जीत पर की बहुत बड़ी घोषणा

पुलिस ने कहा यह-

प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया की परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। उन्हें समझाकर जाम खुलवा दिया है।मृतक के गरीब होने के कारण, जो सरकारी आर्थिक मदद होगी, वह कराई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो