ऐसे लुटता था ट्रक अब आया पुलिस के शिकंजे में
आरोपी के तीन अन्य साथी 5 दिन पहले इटावा में रोड पर लूट के दौरान पकड़े जा चुके हैं और अन्य दो फरार हैं।

फर्रुखाबाद. जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक लुटने वाले गिरोह के एक सदस्य को मय सामान नीली बत्ती लगी बोलेरा और तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दौरान काली नदी कोतवाली मोहम्दाबाद से की है। ट्रक चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिरों को पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही है। पुलिस आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए प्रयास में जुटी है। वहीं पुलिस की मानें तो ट्रक लुटेरों की तलाश थी। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ं
जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सौरभ निवासी रमपुरा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी बोलेरो संख्या यूपी 84 डब्ल्यू 0354 लूट करने के इरादे से घूम रही है। पुलिस ने मोहम्दाबाद काली नदी पर नाकाबंदी कर आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सौरभ ने बताया 29.10.2017 को अलावलपुर ईट भत्ते के पास गोल्डी उर्फ अमन, पिंटू उर्फ राहुल, मलखान, घनशयाम, रिंकू के साथ मिलकर एक ट्रक लूटा था, जिसमें 120 कुंतल गेहू और बारदाना भरा था, जिसे वह अपने घर उतार कर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर झाड़ी में फेंक दिया था। आरोपी के तीन अन्य साथी पिछले 5 दिन पहले इटावा में रोड पर लूट के दौरान पकड़े जा चुके हैं और अन्य दो फरार हैं। फर्रुखाबाद पुलिस के हाथ लगा आरोपी सौरभ के पास से एक तमंचा 24 खाली गेहूं की बोरी समेत तीन जिन्दा कारतूस मिले हैं। निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए प्रयास में जुटी है। वहीं पुलिस की मानें तो ट्रक लुटेरों की तलाश थी। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ं
अब पाइए अपने शहर ( Farrukhabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज