scriptअवैध खनन करते हुए पकड़े गए दो डंपर व तीन ट्रैक्टर, असलहों के दम पर छुड़ा ले गए खनन माफिया | Two dumpers and three tractors caught while doing illegal mining | Patrika News
फर्रुखाबाद

अवैध खनन करते हुए पकड़े गए दो डंपर व तीन ट्रैक्टर, असलहों के दम पर छुड़ा ले गए खनन माफिया

जनपद में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस पस्त होती जा रही है।

फर्रुखाबादJun 16, 2020 / 01:45 pm

Neeraj Patel

अवैध खनन करते हुए पकड़े गए दो डंपर व तीन ट्रैक्टर, असलहों के दम पर छुड़ा ले गए खनन माफिया

अवैध खनन करते हुए पकड़े गए दो डंपर व तीन ट्रैक्टर, असलहों के दम पर छुड़ा ले गए खनन माफिया

फर्रुखाबाद. जनपद में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस पस्त होती जा रही है। एसडीएम सदर के आदेश पर शुक्रवार रात अवैध खनन कर रहे दो डंपर व तीन ट्रैक्टर को जब्त कर सेंट्रल जेल चैकी के हवाले कर दिया गया। कुछ देर बाद दबंग खनन माफिया चैकी पहुंचे, वहां असलहों के दम पर डंपर व ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। वहीं मौजूद पुलिस कर्मी तमाशा देखते रह गए। बाद में नायब तहसीलदार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पिछले कई दिनों से जनपद अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, जबकि पुलिस का खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

एसडीएम सदर अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान खनन विभाग ने चलाया है। एसडीएम सदर अनिल कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार के साथ गश्त के दौरान शुक्रवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अवैध खनन में लगे दो डंपर व तीन ट्रैक्टर को जब्त कर सेंट्रल जेल चैकी के हवाले कर दिया। कुछ ही देर बाद नायब तहसीलदार के सामने कुछ खनन माफिया के गुर्गे चैकी में घुस कर गालीगलौज करने लगे और डंपर व ट्रैक्टर उठा ले गए।

घटना की सूचना तत्काल नायब तहसीलदार ने एसडीएम को दी गई। एसडीएम ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इससे पुलिस विभाग समेत प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे, लेकिन वाहनों को बरामद नहीं किया जा सका।

इस दौरान चैकी पर मौजूद सिपाही ने बताया कि दबंगों के पास रायफल आदि असलहे थे और वह जबरदस्ती डंपर व ट्रैक्टर छुड़ा कर चले गए। कोतवाली में नायब तहसीलदार की ओर से तहरीर दी गई है, जिसमें कहा गया है कि चैकी पर मौजूद सिपाही से पूछताछ कर अवैध खनन में शामिल डंपर व ट्रैक्टर ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दबंग खनन माफिया व उनके गुर्गों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाए। साथ ही चैकी से ले जाने वाले वाहनों को सीज किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो