फिर सामने आई लूट- हत्या की बड़ी खबर, डाका डालने गए बदमाशों ने दम्पत्ति को उतारा मौत के घाट
फर्रुखाबादPublished: Jan 26, 2018 02:29:02 pm
पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, लेकिन कोई खास तथ्य हाथ नहीं लगे
फर्रुखाबाद. बीती रात बदमाशों ने दो घरों में डकैती डाल वृद्ध दम्पत्ति की हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, लेकिन कोई खास तथ्य हाथ नहीं लगे। कोतवाली कायमगंज के ग्राम कुबेरपुर निवासी 60 वर्षीय राशिद खां अपनी पत्नी बदरुलनिशा अपने घर में थे। उनका पुत्र वारिफ खां दिल्ली में नौकरी करता है। राशिद नगर पालिका कायमगंज से मीटर रीडर पद से सेवानिवृत हो चुके थे।