scriptपुलिस को मिली सफलता, कांवरिया को गोली मारने वाले को 14 घण्टे में किया गिरफ्तार | up police arrest gun shooter in farrukhabad | Patrika News

पुलिस को मिली सफलता, कांवरिया को गोली मारने वाले को 14 घण्टे में किया गिरफ्तार

locationफर्रुखाबादPublished: Aug 21, 2018 01:04:47 pm

पिछले दिनों शहर कोतवाली की चौकी पांचाल घाट गंगा तट पर जल भरने जा रहे कावंरिया के गोली मारकर घायल कर दिया था।

farrukhabad

पुलिस को मिली सफलात, कावंरिया को गोली मारने वाले को 14 घण्टे में किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद. पिछले दिनों शहर कोतवाली की चौकी पांचाल घाट गंगा तट पर जल भरने जा रहे कावंरिया के गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना का खुलासा करते हुए एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम लगाई गई थी, जिन्होंने 14 घण्टों के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि अवधेश कुमार पुत्र पान सिंह निवासी हरसिंहपुर गोवा सूचना दी थी कि हमारे भाई विजय उर्फ बल्लू जो अपने गांव के अन्य साथियों के साथ कावंर भरने पांचाल घाट जा रहे थे।

ट्रैक्टर पर डीजे बज रहा था, तीन यूवक नशे की हालत में ट्रैक्टर पर चढ़कर डीजे पर डांस करने लगे थे। लेकिन कावंर पवित्र होकर चढ़ाई जाती है उसी वजह से इन लोगों को उतार दिया गया। वह लोग झगड़ा करने लगे लेकिन कावंरिया अधिक संख्या में होने से यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए थे। सोचा की शराब के नशे में हैं ऐसी गलती हो जाती उसी वजह से पुलिस को सूचना नही दी थी। लेकिन उन तीनों युवकों में से दो युवको ने पुरानी घटिया गंगा घाट पर आकर भाई के गोली मार दी क्योकि उस समय अन्य साथी जल भरने गंगा तट की तरफ निकल चुके थे। ये लोगों ने गोली मारने के बाद घटना स्थल से भाग खड़े हुए। आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीमों ने सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए घटना के सम्बंध में आतिश उर्फ़ चाऊआ पुत्र सुनील कनौजिया निवासी मदारवादी, गोपाल उर्फ पंडित उर्फ अमन उर्फ काले पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी पुरानी घटिया पांचाल घाट को गिरफ्तार कर लिया है।


उनके पास से बाइक व दो तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम-शहर कोतवाल राजेश पाठक, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, दरोगा बन्नी सिंह, दिनेश भारती, मोहम्मदअकरम, रामनिवास, सिपाही सतेंद्र यादव,सचेन्द्र सिंह, अजय तोमर, निशांत यादव, अनुज तिवारी, विनय चौहान, सुनील दुबे ललित कुमार, रवि यादव, नवनीत कुमार, दयानिधि अग्निहोत्री आदि लोग शामिल रहे। उधर एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो