फर्रुखाबाद

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोरों को ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस ने 3 बाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद कर ली है।

फर्रुखाबादMay 13, 2019 / 08:56 pm

Neeraj Patel

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोरों को ऐसे किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद. फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 बाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद कर ली है। पुलिस कप्तान डाक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि दिनांक 2/5/ 2019 को अनिल कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी भोलेपुर फतेहगढ़ की एक यामाहा क्रक्स मोटरसाइकिल नंबर यूपी 76 एफ 5733 कोतवाल फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत माझी होटल के पास से चोरी हो गई थी जिस के संबंध में थाना हाजा पर 189 /19 धारा 379 पंजीकृत किया गया था।

सर्व लाइंस टीम ने मुखबिरी के आधार पर स्वाट टीम सर्व लाइंस टीम तथा थाना कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनसे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही से 07 अदद मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामती के संबंध में थाना हाजा पर 190/19 धारा 41/102 सीआरपीसी 411 / 413 / 419 / 420 / 467 / 468 / 471 बादल पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों 1. धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ डी.के. पुत्र भगवती प्रसाद निवासी नलकूप कालौनी बेबर रोड धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ़ 2. अनमोल पुत्र राजाराम निवासी नारायनपुर फर्रुखाबाद 3. विनय कुमार पुत्र स्व. महेश चंद्र निवासी विजधारपुर कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि यह वाहन चोर काफी समय से वाहन चोरी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।जिले से मोटर साइकिल चोरी कर गैर जिलो में बेचते थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.