रेलवे फाटक बंद करने के बाद लोगों ने किया हंगामा, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
Updated: 13 Apr 2019, 09:58:03 PM (IST)
फर्रुखाबाद. फर्रूखाबाद थाना कमालगंज क्षेत्र के लैनगांव के ग्रामीणों ने रेलवे क्रासिंग बंद होने पर वोट न देने का फैसला कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रेलवे क्रासिंग नहीं खुलेगी तब तक हम लोग वोट नहीं डालेंगे। आपको बताते चले कि जिले में रेलवे विभाग द्वारा क्रासिंगों को बंद किये जा चुके हैं। उसी के चलते क्रासिंग 140 सी को भी बंद कर दिया था। इस क्रासिंग बन्द होने से रसूलपुर, कुंदन नगला, महमूदपुर, द्वारिकपुर, भुलनपुर, कैलाशपुरी, गोपालपुर, चौसपुर, पिथूपुर, लेनगांव इस गांव की 80 प्रतिशत खेती करने वाले लोग इसी क्रासिंग से अपने खेतों पर जाते आते थे।जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग द्वारा कोई दूसरे रास्ते का भी इंतजाम नहीं किया गया। आज इसी से नाराज ग्रमीणों ने प्राईमरी स्कूल में किसी प्रत्याशी को वोट न देने का फैसला लिया और कहा कि जब तक रेलवे क्रासिंग नहीं खुलेगी, तब तक हम लोग वोट नहीं डालेंगे। हम सब ग्रामीण वोट का बाहिष्कार करते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Farrukhabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज