फैशन

आईब्रो बनाते समय न करें ये गलतियां

आईब्रो न केवल आपके चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि आपके बारे में भी बहुत कुछ कहती हैं

Apr 27, 2015 / 11:35 am

सुधा वर्मा

eyebrow

कहते हैं कि किसी की आंखों से आप उसकी आत्मा में झांक सकते हैं, इस लिहाज से देखा जाए तो आईब्रो को चेहरे का फ्रेम कह सकते हैं। आईब्रो न केवल आपके चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि आपके बारे में भी बहुत कुछ कहती हैं। हमारे चेहरे का हर हिस्सा हमारे बारे में कुछ न कुछ कहता है, इस लिहाज से आईब्रो हमारे दिल और अपने हमसफर, बच्चों से हमारे रिश्ते, कॅरियर और हमारे काम करने के तरीके के बारे में बहुत कुछ कहती हैं।

बाल ज्यादा हटाना
आईब्रो के बाल हर रोज ट्वीजर से हटाना कुछ को अच्छा लग सकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय आईब्रो विशेषज्ञ मिशेल व्यू का मानना है कि तीन हफ्ते में एक बार आईब्रो के बाल ट्वीजर से हाटना या थ्रेडिंग कराना पर्याप्त है। जरूरत से ज्यादा प्लकिंग से चेहरा ज्यादा अच्छा दिखे, ऎसा नहीं है।

Home / Fashion / आईब्रो बनाते समय न करें ये गलतियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.