Milan Fashion Week 2023 : ग्लैमर, गिमिक से नहीं प्यार और सौन्दर्य से सजा फैशन वीक
नई दिल्लीPublished: Feb 25, 2023 08:05:35 pm
Milan fashion week 2023 promotes everyday wear : बड़े- बड़े फैशन शोज, खासकर इंटरनेशनल फैशन शोज, में जो कलेक्शन दिखाए जाते हैं उनमे से आम आदमी के पहनाने लायक कपड़े नहीं होते या यूँ कहें कि कम होते थे। इन दिनों चल रहे मिलान फैशन वीक 2023 ने पुराने फैशन शोज से हट कर एक खूबसूरत मोड़ लिया है। इस बार फैशन डिजाइनर्स ने ना सिर्फ वेयरेबल कलेक्शन डिज़ाइन किये हैं बल्कि प्यार, केयर और सुंदरता को अपने कलेक्शन से दर्शाया है। इतना ही नहीं कुछ ब्रांड्स ने शो के द्वारा सोशल मैसेज भी दिए हैं।


केयर, प्यार, सुंदरता का प्रतीक हुआ फैशन
Fashion Goals 2023 : फैशन शोज अक्सर आम आदमी कि सोच के परे होते हैं। रैंप वॉक करती मॉडल्स जो कपड़े पहनती हैं उनमें से शायद ही कुछ ऐसे हों जो रोजमर्रा कि जिंदगी में पहने जा सकें। हालाँकि फैशन डिजाइनर अपनी रचना और क्रिएटिविटी को कपड़ों में साझा करते हैं। वे चाहे जितनी कारीगरी दिखाएं ऐसा कम होता है कि बड़े- बड़े फैशन शोज, खासकर इंटरनेशनल फैशन शो, में जो कलेक्शन दिखाए जाते हैं उनमे से वाकई पहनें लायक होते हैं। या यूँ कहें कि कम होते थे।
इन दिनों चल रहे मिलान फैशन वीक 2023 ने पुराने फैशन शोज से हट कर एक खूबसूरत मोड़ लिया है। इस बार फैशन डिजाइनर्स ने ना सिर्फ वेयरेबल कलेक्शन डिज़ाइन किये हैं बल्कि प्यार, केयर और सुंदरता को अपने कलेक्शन से दर्शाया है। इतना ही नहीं कुछ ब्रांड्स ने शो के द्वारा सोशल मैसेज भी दिए हैं।