फैशन

आसान तरीकों से जूते की उम्र यूं बढ़ाएं

जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग रख सकते हैं

Jan 10, 2017 / 09:44 pm

जमील खान

Shoe

नई दिल्ली। साबर चमड़़े के जूतों को अगर साफ करने या बदबू हटाने में दिक्कत महससू हो रही है तो इस पर बासी रोटी की पपड़ी और टी बैग रगड़कर इसकी बदबू को हटाया जा सकता है। एक मशहूर कंपनी के मुख्य डिजाइनर जोजी सुजेनो ने जूतों को लंबे समय सुरक्षित रखने के संंबध में ये सुझाव दिए हैं :

– साबर चमड़े से बने गंदे जूतो को साफ करने के लिए बासी रोटी की पपड़ी को रगड़े।

– सफेद सोल के जूते को साफ करने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें।

– हील वाले नए फुटवेयर पहनने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें और मोजे के साथ पहनें।

– चमड़े के जूतों पर पड़ गए खरोंच या निशान को हटाने के लिए भी नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

– जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग रख सकते हैं।

– पेटेंट चमड़े के जूतों पर पड़े खरोंच के निशान को हटाने के लिए रूई के फाहे और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें।

– चमड़े के जूते से पानी का दाग हटाने के लिए सिरका और टूथब्रश का इस्तेमाल करें।

Home / Fashion / आसान तरीकों से जूते की उम्र यूं बढ़ाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.