Actor Deepika Padukone rocks the black look at Louis Vuitton show : पिछले दिनों चल रहे पेरिस फैशन वीक 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पहुंची। वे वहां लुई वितां शो में लुइस विटॉन (Louis Vuitton) की ब्रांड अंबेसडर बनकर गयीं। पठान एक्ट्रेस ने अपने क्लासी लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की। फोटो में दीपिका को ब्लैक फॉ-लेदर स्ट्रक्चर्ड ब्लैक मिनी ब्लेजर ड्रेस पहने देखा गया। इस ब्लेजर को दीपिका ने टेक्सचर्ड ब्लैक स्टॉकिंग्स, स्लीक थाई-हाई बूट्स और स्टाइलिश ब्लैक हैंडबै के साथ पेयर किया।
Zendaya slays the animal print look : अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर ज़ेन्डया ने भी पिछले दिनों पेरिस फैशन वीक में धूम मचाई। वे लुई वूतो शो में टाइगर-स्ट्राइप्ड शॉर्ट सूट के साथ ब्लैक ब्रालेट और मैचिंग नी-हाई बूट्स में दिखीं। साथ में छोटा पर कूल लुई विटन मोनोग्राम पर्स था। कहा जा रहा है की नयी ज़ेन्डया लुई वूतो की ग्लोबल अंबेसडर है।
Emma Stone takes away all the blues in the suit : अमेरिकन एक्ट्रेस एमा स्टोन ने भी लुइ वुतो के शो में शिरकत की। उन्होंने ऑरेंज पिनस्ट्रिप्स वाला ब्लू सूट पहना है । सूट को हल्के नीले रंग की बटन-अप शर्ट से पेयर किया है। अपने लुक को एमा ने ब्लैक टॉप-हैंडल हैंडबैग के साथ एक्सेसराइज़ किया।
Thylane Blondeau looks mesmerising : 'दी मोस्ट ब्यूटीफुल गर्ल ' से पहचाने जाने वाली मॉडल थायलेन ब्लोंडो भी काले रंग के कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं। उन्होंने ब्लैक निटेड जम्पर और बबल पॉकेट वाली मिनी स्कर्ट पहनी थी। थायलेन ने बालों को ब्रैड्स में बंधा। ट्रेंडी लोफर्स और एक मिनी मिउ मिउ बैग के साथ लुक कम्पलीट किया।
Candid shots, Deepika Padukone : सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल्स पर दीपिका की कई फोटोज वायरल हो रही है। उनकी ऑउटफिट से लेकर उनके बैग, शूज, हेयर स्टाइल और सबसे ज़्यादा उनकी काजल से भरी आँखों के चर्चे पूरी सोशल मीडिया पर है।
Namita Kalla