scriptवेडिंग सीजन में फैमिली आउटफिट्स हो रही हैं हिट | Family outfits in demand for weding and vacations | Patrika News

वेडिंग सीजन में फैमिली आउटफिट्स हो रही हैं हिट

Published: Nov 25, 2017 12:26:42 pm

बॉन्डिंग बढ़ा रहे हैं फैमिली आउटफिट्स, वेडिंग सीजन में चलन में है मदर-डॉटर आउटफिट कॉन्सेप्ट

family outfits

family outfits

बॉन्डिंग बढ़ा रहे हैं फैमिली आउटफिट्स, वेडिंग सीजन में चलन में है मदर-डॉटर आउटफिट कॉन्सेप्ट, ब्लॉक प्रिंट को लेकर भी उतारा जा रहा है कलेक्शन

एक जमाना था, जब बेटी का मम्मी और बेटे का पापा के जैसे कपड़े पहनने का सपना सपना ही रह जाता था। लेकिन आज ये सपना सच हो रहा है और न्यू फैशन ट्रेंड बन गया है। पैरेंट्स और बच्चों की पसंद को देखते हुए फैमिली मैचिंग आउटफिट्स को लेकर काफी इनोवेशन हो रहे हैं। शहर के फैशन डिजाइनर्स ऐसे फैमिली आउटफिट्स उतार रहे हैं,जो पैरेंट्स और बच्चों की बॉन्डिंग को बढ़ा रहे हैं। जयपुर में इन फैमिली मैचिंग आउटफि ट्स का मार्केट लगातार बढ़ रहा है, खासकर वेडिंग सीजन में इनकी मांग चार गुना तक बढ़ गई है। शादी हो या हॉलिडे सेलिबे्रशन, पैरेंट्स और बच्चे का एक तरह के आउटफिट्स पहनना फैशन स्टेटमेंट बन गया है।
जयपुर का ट्रेडिशनल वर्क
इनमें जयपुर का ट्रेडिशनल वर्क ब्लॉक प्रिंट भी नजर आ रहा है। कई एेसी फर्म हैं, जिन्होंने ब्लॉक प्रिंट को लेकर खास मॉम एंड मी कलेक्शन उतारा है।
मां-बेटी कर रही हैं डिमांड

वेडिंग के किसी भी एक फंक्शन में मदर कुछ अलग दिखना चाहती हैं, लिहाजा वो अपने और बेटी के लिए कुछ मैच करते हुए आउटफिट बनवाना पसंद कर रही हैं। ये क्रिएशन न सिर्फ एथनिक आउटफिट्स में पसंद आ रहे हैं, बल्कि इंडो वेस्टर्न में भी कैरी किए जा रहे हैं। फै शन डिजाइनर हनीत सिंह बताते हैं कि इन दिनों मॉम एंड डॉटर आउटफिट में बनारसी ब्रोकेड फैब्रिक सबसे ज्यादा चल रहा है। कलर्स में एमरल्ड ग्रीन, मैरून, येलो, ग्रीन और नेवी ब्लू पसंद किया जा रहा है।
हॉलिडे में हिट कै जुअल वियर्स

इधर, किसी भी हॉलिडे सेलिब्रेशन या फिर पिकनिक, कैजुअल फैमिली आउटफिट्स की डिमांड बढ़ गई है। मॉम, डैड व किड के कैजुअल वियर्स की ऑनलाइन मार्केट में विस्तृत रेंज हैं। जयपुर में कुछ डिजाइनर्स एेसे हैं, जो कैजुअल वियर्स तैयार कर रहे हैं। डिजाइनर आस्था अग्रवाल बताती हैं कि पार्टी वियर्स के साथ फैमिली कैजुअल आउटफिट्स की डिमांड भी आ रही है। पहले तो सिर्फ मॉम एंड डॉटर को लेकर ही क्वेरीज आती थी, लेकिन आजकल डैड एंड सन को लेकर भी आउटफिट्स बनवाए जा रहे हैं। पैरेंट्स जहां घूमने जाते हैं, उसके लैंडमाक्र्स को लेकर फैमिली आउटफिट्स क्रिएट करवाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो