फैशन

अपने हैवी हाथों को स्टाइल से करें कवर, अपनाएं ये टिप्स

3 Photos
Published: April 28, 2018 03:49:28 pm
1/3

कितनी ही कीमती साड़ी क्यों न पहन लें, अगर ब्लाउज की फिटिंग सही नहीं है तो उसका लुक खराब हो सकता है। ऐसा बहुत बार होता है कि टीवी सीरियल्स या एक्ट्रेसेस की साडिय़ों से आकर्षित होकर महिलाएं भी उनके जैसी साड़ी खरीद लेती हैं, लेकिन बाद में यह उन पर उतनी नहीं फबती। खास कर वो महिलाएं जिनके हाथ थोड़े हैवी हैं, उन्हें साड़ी खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। बेशक जरा सी सावधानी से वे और भी खूबसूरत और पतली नजर आ सकती हैं।

2/3

ऐसे करें चुनाव

ब्लाउज के बाजू पर हैवी वर्क उन महिलाओं को नहीं करवाना चाहिए जिनके हाथ हेवी है। हमेशा ऐसी डिजाइन का चयन करें जिसमें गले पर खूबसूरत डिजाइन बना हो। ऐसे में लोगों का ध्यान हाथ की जगह बाजू पर जाएगा।

3/3

ब्लाउज सिलवाते वक्त बॉडी टाइप का ध्यान रखें

ब्लाउज का फैब्रिक हल्का होना चाहिए। इससे पतले नजर आएंगे। सिल्क, शिफॉन जैसे फैब्रिक सही चुनाव होगा। वेलवेट और वुलन फैब्रिक से बचें। ऐसी महिलाओं को स्लीव लैस ब्लाउज नहीं पहनना चाहिए। एल्बो लेंथ या थ्री क्वाटर स्लीव वाले ब्लाउज बनवाएं। केप स्लीव डिजाइन सिलवाने से बचें ताकि हाथ हैवी न दिखें।

- इन महिलाओं को डार्क कलर्स वाले ब्लाउज ही सिलवाना चाहिए। इससे हाथ थोड़ी स्लिम दिखेगी।

- ब्लाउज ज्यादा टाइट न हो न ही लूज। मीडियम फिटिंग से परफेक्ट लुक दिखेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.