scriptलंबा दिखना चाहती हैं तो अपनाएं यह फैशन हैक्स | Patrika News
फैशन

लंबा दिखना चाहती हैं तो अपनाएं यह फैशन हैक्स

4 Photos
6 years ago
1/4

ड्रेसिंग सेंस के साथ आप अपने कम कद की खामी को बखूबी छिपा सकती हैं। जरुरी नहीं कि इसके लिए आप सिर्फ हाई हील की ही मदद लें, कुछ प्रिंट्स भी इस मामले में समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए आप खड़ी धारियों वाली प्रिंट के पैंट बनवाएं और साथ में किसी भी तरह का टॉप पहनें, आपके पैर लंबे दिखेंगे।

2/4

सेपरेट्स

यह डार्क ब्लू सेपरेट्स का पेयर आपको न सिर्फ एक्स्ट्रा हाइट का अहसास करवा सकता है बल्कि आपके फैशन को भी अलग स्टेटमेंट देता है। यदि आप स्लिम हैं तो इस तरह के सेपरेट्स को आसानी से पेयर कर सकती हैं। गर्मी में यह सेट आपको काफी कम्फर्टेबल रखेगा। एक ही रंग के टॉप और पैंट आपको सबसे अच्छा लुक देंगे। टॉप पर खड़ी धारियां आपके धड़ को भी लंबा दिखएंगी। साथ में लंबे इयरिंग्स पहनें।

3/4

प्लाजो

प्लाजो को आप स्ट्राइप्ड लुक भी दे सकती हैं। नेवी ब्लू पलाजो किसी भी लाइट शर्ट या ब्लाउज के साथ अच्छा लगेगा। यदि आप शर्ट को टक कर पहन रही हैं तो प्लाजो के साथ बेल्ट जरूर लगाएं। बेल्ट की डिजाइन में भी आप स्ट्राइप्स का इस्तेमाल करें। इसके साथ हाई हील फुटवियर पहना जा सकता है। आप वर्टिकल के साथ ही हॉरिजॉण्टल लाइनों को भी आजमाएं। बेल्ट और बॉटम पर आड़ी लकीरें अच्छा लुक देती हैं।

4/4

पायजामा

यह आपको परंपरागत लुक में दिखाता है। लाइट ब्लू शेड में पट्टेदार पायजामा सदियों से इस्तेमाल होता आया है और इसे आप अपनी फैशन वार्डरोब में भी जगह दे सकती हैं। ध्यान रखें कि आप इसे आप प्लाजो स्टाइल में स्टिच करवाएं यानी यह सभी जगह से पैरलल नजर आए। एंकल लेंथ स्ट्राइप्ड पायजामा आपकी लंबाई को बढ़ाकर दिखाएगा। इसे वॉइट शर्ट के साथ पहनें।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.