scriptविंटर सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे पहने ट्रेडिशनल स्टोल्स | How to wear traditional indian stoles | Patrika News

विंटर सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे पहने ट्रेडिशनल स्टोल्स

Published: Dec 06, 2016 02:02:00 pm

विंटर फैशन भी अपने साथ बहुत सारी स्टाइल लेकर आता है। खासकर स्टोल या शॉल के जरिए आप खास लुक दे सकते हैं। इन्हें आप हर आउटफिट्स के साथ इस तरह कैरी कर सकती हैं, जो बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा। ऐसे में इस विंटर सीजन में भी शॉल्स एंड स्टोल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट हो […]

traditional indian stoles

traditional indian stoles

विंटर फैशन भी अपने साथ बहुत सारी स्टाइल लेकर आता है। खासकर स्टोल या शॉल के जरिए आप खास लुक दे सकते हैं। इन्हें आप हर आउटफिट्स के साथ इस तरह कैरी कर सकती हैं, जो बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा। ऐसे में इस विंटर सीजन में भी शॉल्स एंड स्टोल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। मार्केट में डिफरेंट डिजाइंस, पैटर्न और फैब्रिक्स के स्टोल्स की विस्तृत रेंज उपलब्ध हैं, जिनसे कंटेम्परेरी लुक फॉलो हो सकता है।

ये भी पढ़ेः राजा पर हुआ दवा का असर, 5 रानियों के होते 41 नौकरानियों से भी बनाएं संबंध

ये भी पढ़ेः एक गिलास छाछ पीने से तेज होगा दिमाग, याददाश्त भी बढ़ जाएगी

सिल्क और चंदेरी की डिमांड

यदि आप रॉयल लुक चाहती हैं तो सिल्क एंड चंदेरी स्टोल यूज कर सकती हैं। शहर के मार्केट में इनकी अच्छी खासी रेंज उपलब्ध है। यह वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ खूब चलेंगे। साथ ही ट्रेडिशनल साडिय़ों के साथ भी मैच होंगे। शहर के एक हैंडलूम फर्म के व्यापारी वी.के. भाटिया बताते हैं, ‘शॉल एंड स्टोल्स में सिल्क और चंदेरी की डिमांड सबसे ज्यादा है। खासकर गर्ल्स इन्हें काफी यूज कर रही हैं। इनके अलावा सभी तरह के हैंडवुवन स्टोल्स खूब पसंद किए जा रहे हैं।’

ये भी पढ़ेः बस 2 मिनट में आपके काले होंठ बन जाएंगे गुलाबी

ये भी पढ़ेः अगर आपके पास है डेबिट (ATM) या क्रेडिट कार्ड तो आपको भी मिल सकता है 10 लाख रुपया

प्रिंट्स एंड ड्रेपिंग का अट्रैक्शन

स्टोल्स में एम्ब्रॉडयरी के अलावा ज्योमेट्रिकल डिजाइंस, डबल और सिंगल शेड भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इसमें प्रिंट्स पर भी खूब ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा वेस्टर्न वियर्स के साथ स्टोल्स को डिफरेंट तरह से ड्रेप किया जाता है, जिससे उसका अट्रैक्शन बढ़ सके। शहर के एक बुटीक के मैनेजर रवि कुमावत बताते हैं, ‘गर्ल्स वेस्टर्न वियर्स के साथ स्टोल्स को काफी यूज कर रही हैं, वहीं कुछ तो आउटफिट्स के पैटर्न को लेकर स्टोल्स का कॉम्बो बनवा रही हैं, जो उन्हें कंटेम्परेरी लुक देता है।’

ये भी पढ़ेः लड़कों की 5 खूबियां जिन्हें देखते ही लड़कियां दोस्ती के लिए बेकाबू हो जाती है

आप ऐसे कर सकते हैं यूज

– कॉटन सिल्क कुर्ते के साथ चंदेरी स्टोल
– साड़ी के साथ सिल्क एंड वुवन स्टोल
– प्रोफेशनल कोट एंड जैकेट्स के साथ पश्मीना शॉल्स
– जींस एंड टॉप के साथ खादी टाइप स्टोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो