कियारा अडवाणी के लहंगे पर जडे 98000 स्वारोवस्की क्रिस्टल, तैयार करने में लगे 4000 घंटे
नई दिल्लीPublished: Feb 22, 2023 08:28:48 am
Sidharth Malhotra -Kiara Advani Share Sangeet Photos : न्यूली वेड कपल कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर सुनामी मचाई। कपल ने मंगलवार देर रात को इंस्टाग्राम पर अपने संगीत फंक्शन से कुछ तसवीरें साझा कीं। इसी दौरान सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी इस कपल की फोटोज शेयर की। फोटो कैप्शन में मनीष ने बताया के कियारा ने संगीत में जो लेहंगा पहना है, जिसे खुद मनीष ने डिज़ाइन किया है, उसे तैयार करने में 4000 घंटे लगे।


Sid-Kiara : सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने शेयर की संगीत की फोटोज
Sidharth Malhotra -Kiara Advani Share Sangeet Photos : न्यूली वेड कपल कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर सुनामी मचाई। कपल ने मंगलवार देर रात को इंस्टाग्राम पर अपने संगीत फंक्शन से कुछ तसवीरें साझा कीं। इसी दौरान सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी इस कपल की फोटोज शेयर की। फोटो कैप्शन में मनीष ने बताया के कियारा ने संगीत में जो लेहंगा पहना है, जिसे खुद मनीष ने डिज़ाइन किया है, उसे तैयार करने में 4000 घंटे लगे। यही नहीं कियारा के इस ओंब्रे लहंगे पर करीब 98000 स्पार्कलिंग स्वारोवस्की क्रिस्टल जडे हैं। कियारा ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मनीष मल्होत्रा हाई ज्वैलरी कलेक्शन से लिया गया नेचुरल डायमंड के साथ अट्रैक्टिव रूबी जड़ा हुआ एक आकर्षक नेकपीस पहना है। वहीं दूल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बारीक थ्रेड वर्क से सजी वेलवेट शेरवानी, जिसपर कीमती स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं, पहना है।