नई दिल्लीPublished: Feb 21, 2023 11:43:21 am
Namita Kalla
Milan Fashion Week 2023 : किसी शायर ने खूब कहा है, चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है, हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो' यही सोचा होगा शायद सेलिब्रिटी डिज़ाइनर रॉकी स्टार ने जब उन्होंने मिलान फैशन वीक 2023 में शोकेस होने वाले अपने नए कलेक्शन 'मिडनाइट ब्लूम' को अंजाम दिया था। आज से शुरू हो रहा है मिलान फैशन वीक। अपने शो से पहले डिज़ाइनर रॉकी स्टार ने पत्रिका से की खास बातचीत।
Indian Designer Rocky Star at Milan Fashion Week 2023 : किसी शायर ने खूब कहा है, चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है, हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो' यही सोचा होगा शायद सेलिब्रिटी डिज़ाइनर रॉकी स्टार ने जब उन्होंने मिलान फैशन वीक 2023 में शोकेस होने वाले अपने नए कलेक्शन 'मिडनाइट ब्लूम' को अंजाम दिया होगा। रॉकी ने पिछले साल एल ए फैशन वीक ( Los Angeles Fashion Week , LAFW 2022 ) में अपना कलेक्शन शोकेस किया था। इस साल मिलान फैशन वीक में रॉकी ने अपने कलेक्शन को 'मिडनाइट ब्लूम' नाम दिया है। आज से शुरू हो रहा है मिलान फैशन वीक। अपने शो से पहले डिज़ाइनर रॉकी स्टार ने पत्रिका से की खास बातचीत।