फैशन

थिन आईलाइनर है ट्रेंड में

यदि आपकी आईब्रो की मोटाई अधिक है तो इसे अपनाना उचित नहीं होगा

Mar 24, 2015 / 11:36 am

प्रियंका चंदानी

आईलाइनर का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। इसे थिन लाइन के रूप में भी लगाया जा सकता है। फेस पर लिप्स के अलावा आईलाइन ही ऎसा पार्ट है, जिसे आप एक रेखा के रूप में दिखा सकती हैं। जानते हैं थिन आईलाइनर को लगाने के टिप्स-

अपनी भौंहों के आकार के आधार पर तय कीजिए कि यह पैटर्न आप पर कितना सूट करेगा। यदि आपकी आईब्रो की मोटाई अधिक है तो इसे अपनाना उचित नहीं होगा।
इसके लिए लिक्विड आईलाइनर लिया जा सकता है। पतले ब्रश की मदद से आप इसे आंख की पलक के फ्लो के सहारे आगे बढ़ाते चलिए।

इसके लिए आईलाइनर पेंसिल का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे जितना पतला हो सके, कर लें। साथ ही कोशिश करें कि एक बार में ही आप इसे सही शेप में ले आएं। बार-बार चलाने से आपकी आईलाइन मोटी नजर आने लगेगी और इम्पैक्टफुल नहीं होगी
आईलैशेज को भी आईलाइन के अनुसार ही टच दें। ऎसा नहीं हो कि दोनों कलर के शेड में फर्क स्पष्ट नजर आने लगे।

Home / Fashion / थिन आईलाइनर है ट्रेंड में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.