scriptVHP और बजरंग दल के जुलूस में बीजेपी नेताओं ने जमकर उड़ायीं आचार संहिता की धज्जियां | BJP leaders violate code of conduct during VHP juloos in Fatehpur | Patrika News

VHP और बजरंग दल के जुलूस में बीजेपी नेताओं ने जमकर उड़ायीं आचार संहिता की धज्जियां

locationफतेहपुरPublished: Jan 15, 2017 12:02:00 am

बीजेपी विधायक ने राममंदिर मुद्दे पर दिया बयान।

BJP leaders violate Code of conduct

BJP leaders violate Code of conduct

फतेहपुर. जहानाबाद कस्बे में मकर संक्रांति के पर्व की आड़ में बीजेपी ने फिर राम मंदिर मुद्दे पर सियासत किया है। वीएचपी और बजरंग दल के जुलूस में प्रशासन व पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद भी आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं। जूलूस में राम मंदिर के नारे लगाए जाते रहे। जुलूस में बीएचपी बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के नेता भी बड़ी तादाद में मौजूद रहे। बीजेपी के सदर विधायक विक्रम सिंह और पूर्व विधायक और जहानाबाद से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार आदित्य पांडेय समेत तमाम नेता शामिल हुए। राममंदिर मुद्दे पर तो सदर से बीजेपी विधायक ने तो बड़ी बेबाकी से बातचीत की और राममंदिर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्क्त कर दी। पिछले साल इसी जुलूस में जमकर दो समुदायों में हिंसा हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनैतिक रोटियां सेक रहे थे। फिलहाल चुनाव आचार संहिता के दौरान निकले उस जुलूस में वो सब कुछ हुआ जो आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पर्याप्त था। बावजूद इसके जिला प्राशासन से लेकर पुलिस तक के जिम्मेदार अफसर ये सब सुनते और देखते रहे। वहीं जब मामले में अपर जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने आचार सहिंता के उल्लंघन की बात से इनकार कर दिया।



देखें वीडियो सदर विधायक विक्रम सिंह ने क्या दिया बयान


बीजेपी के पूर्व विधायक आदित्य पांडेय का बयान


अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह का बयान


फतेहपुर के इसी जुलूस में हुआ आचार संहिता का उल्लंघन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो