गश्त पर गए थे पुलिस वाले, शराबी युवक पुलिस चौकी में घुसकर मचाया उत्पात, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया
- जब पुलिस चौकी में शराबी उत्पात मचा रहा था तो उस समय सारी पुलिस टीम गश्त पर गई थी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फतेहपुर. शराब नशे में धुत एक युवक ने पुलिस चौकी में जमकर उत्पात मचाया। वहां बने केबिन को तोड़ दिया। जिस वक्त वह चौकी में उत्पात मचा रहा था उस समय सारी पुलिस टीम रात को गश्त पर गई थी। पर उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे सबक सिखाया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी खागा (सीओ) अंशुमान मिश्रा ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात एक युवक ने नशे की हालत में पुलिस चौकी के केबिन में लगे शीशे हाथ मार कर तोड़ दिया था। घटना के समय पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ गश्त पर था। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष शर्मा ने बताया कि खागा नई बाजार का रहने वाला सुजीत रात को नशे में चौकी पहुंचा और पत्थर चला कर केबिन के शीशे तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ चौकी के करीब स्थित चौराहा पर ड्यूटी पर मौजूद था। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा-427 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
By Rajesh Bhadauria
अब पाइए अपने शहर ( Fatehpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज