scriptइस सीट पर तैयारी पूरी, कुछ घंटे बाद शुरू होगी वोटिंग, जानिए किसके बीच है मुकाबला | fatehpur loksabha very tought fight between candidates | Patrika News

इस सीट पर तैयारी पूरी, कुछ घंटे बाद शुरू होगी वोटिंग, जानिए किसके बीच है मुकाबला

locationफतेहपुरPublished: May 05, 2019 10:02:22 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

इस सीट पर कुल मतदाता -18 लाख 35 हजार 254 है

up news

इस सीट पर कुल मतदाता -18 लाख 35 हजार 254 है

फतेहपुर. चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर लिया है। इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति को दोबारा मैदान में उतारा है तो वहीं बीएसपी गठबंधन सुखदेव प्रसाद वर्मा और कांग्रेस-राकेश सचान को टिकट दिया है। मतदाताओं की बात करें तो इस सीट पर कुल मतदाता -18 लाख 35 हजार 254 है जिनमें पुरुष मतदाता 987450 व महिला मतदाता 832925हैं। 60 किन्नर, 3650 सर्विस वोटर व 8553 दिव्यांग हैं।
मतदान के लिए कुल कुल 1373 केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बूथों की संख्या 2045 है इनमें 135 संवेदनशील बूथ हैं। कुल-12 जोन 141-सेक्टर 31 नोडल अधिकारी व 11191 सरकारी कर्मचारीयों कि जिम्में मतादान कराने की जिम्मेदारील है। बेबकास्टिंग की बात करें तो 204 बूथ बनाए गए हैं वहीं आदर्श बूथ -90, सखी बूथ -6 और बैरियर की संख्या 26 हैं चुनाव को लेकर जिले की सीमाए सील कर दी गई हैं।
मतदान की विडियोग्राफी के लिए कुल 49 टीमें लगाई गई हैं। फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें फतेहपुर, जहानाबाद, बिन्दकी, अयाह शाह, खागा और हुसैनगंज विधानसभा सीट शामिल हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर संसदीय सीट पर 58.55 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी की निरंजन ज्योति ने बसपा के अफजल सिद्दीकी को एक लाख 87 हजार 206 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी की निरंजन ज्योति को 4,85,994 वोट मिले थे वहीं बसपा के अफजल सिद्दीकी को 2,98,788 वोट मिले सपा के राकेश सचान 1,79,724 वोट पाये थे और कांग्रेस की उषा मौर्य को 46,588 मत मिले थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो