scriptFatehpur, Son turns out to be the mastermind of father's murder | फतेहपुर: बेटा ही निकला पिता की हत्या का मास्टरमाइंड | Patrika News

फतेहपुर: बेटा ही निकला पिता की हत्या का मास्टरमाइंड

locationफतेहपुरPublished: Oct 17, 2023 06:58:52 pm

Submitted by:

Pravin Kumar

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर पुलिस चौकी के समीप रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की दूध लेने जाते वक़्त गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। यह गोलीबारी उसके बेटे के ही इशारों पर की गई थी..

fatehpur_son_turns_out_to_be_the_mastermind_of_father_murder.jpg
Fatehpur News:फतेहपुर में बीते दिन आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की गोलियों से छलनी कर हत्या के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, हत्याकांड की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक का पुत्र निकला, जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.