scriptfather was committing heinous crime with minor daughter | पांच साल में दो बार कराया अबॉर्शन, पिता नाबालिग बेटी के साथ घिनौनी वारदात को दे रहा था अंजाम | Patrika News

पांच साल में दो बार कराया अबॉर्शन, पिता नाबालिग बेटी के साथ घिनौनी वारदात को दे रहा था अंजाम

locationफतेहपुरPublished: Oct 03, 2023 08:12:20 am

Submitted by:

Pravin Kumar

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है कि एक बेटी ने अपने पिता के ही खिलाफ ललौली थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया हैं जानिए पूरा मामला.

fatehpur_father_heinous_crime_with_minor_daughter.jpg
Fatehpur News: फतेहपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिश्तों को तार-तार करने वाली इस वारदात में पीड़ित 17 साल की लड़की है। आरोपी पिता है। पीड़ित का आरोप है कि पिछले पांच सालों से पिता हैवानियत की हर हद को पार गया है। घर की चहारदीवारी के भीतर अपने पिता के साथ भी लड़की सुरक्षित नहीं है। वह बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा। इस बीच किशोरी का दो बार अबॉर्शन भी कराया गया। पिता की हरकतों से परेशान होकर आखिरकार बेटी ने पुलिस की शरण ली। स्थानीय थाने में रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.