script

सवारियों से भरा टेंपो पलटा, मजदूर की मौत, 12 घायल

locationफतेहपुरPublished: Nov 17, 2019 11:21:44 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने चीख पुकार के बीच घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया

road accident

road accident

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के पास संवारियों से खचाखच भरी टेंपो खंदक में जाकर पलट गई। जिससे टेंपो सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने चीख पुकार के बीच घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया। उधर चालक फरार हो गया।

दरअसल, असोथर थाने के मैकुवापुर मजरे सरकंडी गांव निवासी करीब 15 ग्रामीण हथगाम क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क में मजदूरी करने आ रहे थे। शनिवार शाम थरियांव कस्बे से मजदूरों को बिठाकर टेंपो चालक हथगाम-पट्टीशाह मार्ग पर जा रहा था। तभी रुस्तमगंज गांव समीप तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खंदक में पलट गई। हादसे में टेंपो सवार मैकुवापुर गांव निवासी रामकिशोर निषाद, राजेंद्र निषाद, श्रीराम, लालबहादुर, तेजा निषाद, निबू, सुरजू लाल, हसन, लवकुश, विश्वनाथ निषाद, मघई व 45 वर्षीय फिरोज-मोहिलया समेत 12 लोग घायल हो गए। तीन घायलों को मामूली चोट आई।
राहगीरों ने घायलों को टेंपो से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक एके मिश्र ने फोर्स के साथ घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर चोट के चलते रामकिशोर व फिरोज को सीएचसी से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर घायल फिरोज की जिला अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टेंपो को थाने में खड़ा कराकर चालक की तलाश की जा रही है।

गाजीपुर थाने के मदरियापुर गांव निवासी राजू सिंह, भूपेंद्र समेत तीन लोग शनिवार को देर शाम बिना हेलमेट के बाइक में सवार होकर शहर की तरफ आ रहे थे कि गांव के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकराकर घायल हो गए। हादसे में दूसरा बाइक सवार भूपेंद्र सिंह निवासी बसौनापुर थाना मलवां समेत दो लोग भी जख्मी हो गए। उधर राधानगर में ट्रक की टक्कर से एक महिला व पुरुष घायल हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो