scriptसुनियोजित तरीके से सरकार को बदनाम किया जा रहा है- साध्वी | modi minister big alligation on oppostion in fatehpur | Patrika News

सुनियोजित तरीके से सरकार को बदनाम किया जा रहा है- साध्वी

locationफतेहपुरPublished: Jun 30, 2019 10:16:48 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

मीडिया के कई सवालों का जवाब साध्वी ने खुलकर दिया

up news

सुनियोजित तरीके से सरकार को बदनाम किया जा रहा है- साध्वी

फतेहपुर. रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला अस्पताल में 12 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर साध्वी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए काफी अच्छा रहेगा। मीडिया के कई सवालों का जवाब साध्वी ने खुलकर दिया उन्होने कहा कि मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश की जा रही है।
जी हां देश में मॉब लीचिंग की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बारे में साध्वी ने कहा कि किसी मजहब को बदनाम नहीं करना चाहिए। पीएम मोदी का स्पष्ट कहना की इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। गौ रक्षा के नाम पर किसी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि सुनियोजित तरीके से सरकार को बदनाम किया जा रहा हैं, 2014 से 2019 के बीच देश में कहीं पर भी कोई सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए। यह जीता जागता उदाहरण है सबका साथ सबका विकास, सपा और बसपा चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाई हुई हैं | वहीँ उन्होंने टीएमसी की सांसद नुसरत जहाँ के खिलाफ मुस्लिम मौलाना द्वारा फ़तवा जारी किये जाने सवाल पर कहा की किसी सांसद खिलाफ कमेंट करना संसद की गरिमा के खिलाफ है। प्रजातान्त्रिक देश में अगर उन्होंने हिन्दू समाज में शादी किया है और मांग भरकर चुडियां पहनकर गई हैं तो गलत नहीं किया है, वहीँ मथुरा से पलायन के सवाल पर कहा की सपा-बसपा की सरकार नहीं है बीजेपी की सरकार है मुख्यमंत्री जी इस मामले की जाँच करवा रहे हैं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो