script‘भाजपा-सपा आपस में मिली हुई है’ | Nandi gopal said BJP and SP has got together | Patrika News

‘भाजपा-सपा आपस में मिली हुई है’

locationफतेहपुरPublished: Aug 28, 2016 09:29:00 am

Submitted by:

‘बीएसपी सुप्रीमो मायावती दलित वोट बैंक बेचने का काम करती हैं’

sp and bjp together

sp and bjp together

फतेहपुर. कांग्रेस के मंडल प्रभारी नंदी गोपाल शनिवार को फतेहपुर पहुंचे। फतेहपुर में मंडल प्रभारी ने लोगों को संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी, सपा और बसपा पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने सपा और भाजपा में मिलीभगत का आरोप लगाया तो बीएसपी पर दलित वोट बैंक को बेचने का आरोप लगाया।

bjp and sp together




























यूपी विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने टॉप गियर लगा दिया है और अपने विरोधियों को करारा जवाब देने से भी पीछे नहीं हट रही है। फतेहपुर आए कांग्रेस के मंडल प्रभारी नंद गोपाल नंदी ने बीजेपी, सपा और बसपा को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने एक ओर जहां बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर दलितों के वोट बैंक को बेचने का आरोप लगाया, तो दूसरी ओर उन्होंने बीजेपी और समाजवादी पार्टी में मिलीभगत की बात कही।


नंदी ने कहा कि कि ये दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं और लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीएसपी, सपा और बीजेपी ने बारी-बारी से सबको प्रदेश को लूटा है और जनता अब इनकी हकीकत जान चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इन पार्टियों को सबक सिखाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो