scriptबच्चे करते रहे इंतजार, घर में मौज करते रहे शिक्षक कई स्कूलों ने नही मनाया आजादी दिवस | Not hoisted flag in many schools on 15th august festival | Patrika News

बच्चे करते रहे इंतजार, घर में मौज करते रहे शिक्षक कई स्कूलों ने नही मनाया आजादी दिवस

locationफतेहपुरPublished: Aug 16, 2019 02:46:35 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

साहब लोग अबना घर संभालते रहे स्कूल की चौखट तक नहीं आये

up news

बच्चे करते रहे इंतजार, घर में मौज करते रहे शिक्षक कई स्कूलों ने नही मनाया आजादी दिवस

फतेहपुर. शुक्रवार को जहाँ पूरा देश 73 वें स्वतंत्रता दिवस की खुशियों के जश्न में डूबा रहा तो वहीं जिले में कुछ स्कूल ऐसे भी रहे जहाँ के प्रधानाचार्य और टीचरों को मानो इससे कोई मतलब ही न हो। बच्चे आजादी के इस दिवस को मनाने के लिए स्कूलों पर पहुंचकर इंतजार करते रहे लेकिन साहब लोग अबना घर संभालते रहे स्कूल की चौखट तक नहीं आये।
ऐसा ही मामला सामने आया फतेहपुर जिले के अमौली विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गांगपुर और बहुआ विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय शाह प्रथम में। इतना ही नहीं ऐसा ही कुछ हुआ उच्च प्राथमिक विद्यालय शाह में।
जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन भी विद्यालय में ताला लटका रहा। जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साफ निर्दश दिया था कि हर हाल में सभी स्कूलों में झंडा फहराया जाना अनिवार्य है लेकिन इसके बाद भी कई शिक्षकों की मनमानी यह बता रही है कि उन्हे किसी बात का डर नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो