
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी कस्बे में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है। सात युवकों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को 14 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एसीपी कोर्ट में पेश किया गया। मुहर्रम के दिन फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाने वाले आरोपियों के पसीने छूट गए।
आरोपियों ने मुहर्रम के जुलूस में नारेबाजी को लेकर सामूहिक माफी मांगी। आरोपियों ने कान पकड़ते हुए कहा कि जुलूस के दौरान गलती से फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लग गए थे। इसके लिए वह माफी मांगते हैं। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। बता दें कि बुधवार देर शाम मुहर्रम के जुलूस के दौरान फतेहपुरसीकरी कस्बे में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।
Updated on:
29 Oct 2024 07:27 pm
Published on:
19 Jul 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
