मरने वालों में कानपुर में गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात रहे फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली अंतर्गत झावनखेड़ा गांव निवसी 40 वर्षीय अमर सिंह, बेटी अनन्या (12) व तन्नो (9) और पिता राम किशोर (65) की मौत हो गई। शिक्षिका पत्नी नीलम वर्मा व तीन साल के पुत्र अयांश को जिला अस्पताल रेफर करदिया गया है।
कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर तैनाती मिलने के बाद कुछ दिन पहले ही अमर सिंह ने चकेरी में मकान बनवाया था। प्रतापगढ़ के राजकीय विालय में शिक्षिका पत्नी का तबादला भी उन्नाव हो गया था। शुक्रवार को पिता रामकिशोर के साथ पत्नी का सामान लेने प्रतापगढ़ गए थे। शनिवार की सुबह सारा सामान पिकअप में लदवा दिया और अमर सिंह उनकी पत्नी, पिता व दोनों बेटियां और मासूम बेटे को लेकर कार से प्रतापगढ़ से कानपुर वापस लौट रहे थे।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे नेशनल हाइवे 2 पर फतेहपुर की खागा कोतवाली अंतर्गत अधारपुर गांव के नजदीक हाइवे पर खड़े कंटेनर ट्रक से कार उनकी कार की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में कार का अगरा हि कंटेनर ट्रक के में काफी अंदर तक घुस गया था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और किसी तरह कार सवारों को गाड़ी से बाहर निकालकर खागा सीएचसी भेजवाया गया।
डाॅक्टरों ने अमर सिंह, उनकी दोनों बेटियों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता राम किशोर को जिला असपताल भेजावाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। घायल नीलम वर्मा और तीन साल के पुत्र अयांश केा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।