फतेहपुर

मोदी सरकार में दुबारा मंत्री बनीं साध्वी निरंजन ज्योति, इस बार मिला है यह मंत्रालय

इस बार के लोकसभा चुनाव में साध्वी ने 2014 चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से जीत हासिल की है।

फतेहपुरMay 31, 2019 / 04:46 pm

Akhilesh Tripathi

साध्वी निरंजन ज्योति

फतेहपुर. फतेहपुर लोकसभा सीट से दुबारा भारी मतों से जीतकर संसद पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति को मोदी सरकार में एक बार फिर मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। साध्वी निरंजन ज्योति को इस बार ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाया गया है । 2014 की मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री बनाया गया था।
 

यह भी पढ़ें

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, महेंद्र नाथ पांडेय को मिला यह मंत्रालय

 

यह भी पढ़ें

जानिये कौन हैं साध्वी निरंजन ज्योति, जिन्हें मोदी सरकार में बनाया गया है मंत्री

 

इस बार के लोकसभा चुनाव में साध्वी ने 2014 चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से जीत हासिल की है। मूल रूप से कथावाचक साध्वी निरंजन ज्योति का कानपुर देहात में आश्रम हैं और उमा भारती के बाद वह केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचने वाली देश की दूसरी साध्वी हैं । 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने महागठबंधन से बसपा के प्रत्याशी सुखदेव प्रसाद को 1,97,087 वोटों से मात दी थी।

Home / Fatehpur / मोदी सरकार में दुबारा मंत्री बनीं साध्वी निरंजन ज्योति, इस बार मिला है यह मंत्रालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.