UCC पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- समान अधिकार देना है तो पहले धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें सरकार
फतेहपुरPublished: Jun 28, 2023 05:32:19 pm
Uniform Civil Code: PM मोदी की UCC की टिप्पणी पर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर समान अधिकार ही देना चाहते हैं तो पहले अपने धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें।


यूसीसी पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- पहले अपने धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें।
Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को UCC यानी समान नागरिक संहिता की पुरजोर तरीके से वकालत की। इसके बाद से ही विपक्षी नेताओं में उबाल आ गया। कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी दल पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी समान नागरिक संहिता पर बयान दिया है।