यूपी के फतेहपुर में खाद की कालाबाजारी की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम, जानें फिर क्या हुआ
फतेहपुरPublished: Nov 21, 2023 09:19:07 pm
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के अंतर्गत खजुआ कस्बे के शंकरनगर में अवैध रूप से बिक्री की ज्यादा ही खाद की धर पकड़ की गई। खाद बिना लाइसेंस अवैध रूप से बिक्री की गई थी। जिसको महंगे दामों में बेचा जा रहा था पहुंची टीम ने जानिए फिर क्या किया।


Fatehpur News: एक तरफ सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर लंबा मुनाफा कमाने में व्यस्त है। ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील के अंतर्गत खजुहा कस्बे के शंकरनगर में अवैध रूप से बिक्री की जा रही खाद की धर पकड़ की गई। खाद शंकरनगर में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हीरालाल पुत्र भगवान दीन के घर में बने गोदाम से बिक्री की जा रही थी, जिसे उपजिलाधिकारी बिंदकी एवं जिला कृषि अधिकारी के निर्देशानुसार देर रात में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी की मौजूदगी में एडीओ योगेंद्र सिंह द्वारा शंकर नगर पोस्ट खजुहा थाना बिंदकी में औचक निरीक्षण करने पर मौके पर स्टॉक यूरिया 50 बोरी प्राप्त हुई। बता दें कि विक्रेता हीरालाल के पास खाद बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं है विक्रेता के पास से अवैध रूप से भंडारण की खाद की बिक्री की जा रही थी, ऐसी स्थिति में उपरोक्त स्टॉक यूरिया को हीरालाल पुत्र भगवान दीन के दुकान गोदाम को सील कर दिया गया है।