scriptTragic accident in UP mother and two children burnt alive all three died | यूपी में दर्दनाक हादसा, मां और दो बच्चे जिंदा जले, तीनों की मौत | Patrika News

यूपी में दर्दनाक हादसा, मां और दो बच्चे जिंदा जले, तीनों की मौत

locationफतेहपुरPublished: Oct 15, 2023 09:48:18 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Fatehpur Fire Accident: फतेहपुर में आग लगने के बाद मां और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई। प्राइवेट अस्पताल में तीनों ने दम तोड़ दिया।

Tragic accident in UP mother and two children burnt alive all three died
फतेहपुर में आग में जिंदा जलकर तीन लोगों की मौत हो गई है।
Fatehpur Fire Accident: फतेहपुर के ललौली क्षेत्र के खटौली गांव में उमेश विश्वकर्मा की पत्नी अलका रविवार दोपहर में घर पर खाना बना रही थी। अचानक उसके कपड़े ने आग पकड़ ली और वह जलने लगी। पास में बैटा उसका पांच वर्षीय पुत्र गौरव और दो वर्षीय पुत्री परी भी आग की चपेट में आ गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.