चेयरमैन के चहेते ठेकेदार को नहीं मिला ठेका तो ईओ को मिली जान से मारने की धमकी, सीएम को पत्र लिखकर लगाई गुहार
- फतेहपुर की बहुआ नगर पंचायत के ईओ राजकुमार ने लगाए आरोप
- चेयरमैन के चहेते ठेकेदार को ठेका न मिलने पर किया जा रहा प्रताड़ित
- डीएम-एसपी के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में नगर पंचायत बहुआ के अधिशासी अधिकारी राज कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। अधिशासी अधिकारी ने डीएम-एसपी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मदद की गुरार लगाई है।
अधिशासी अधिकारी राजकुमार का आरोप है कि ई-टेंडर प्रक्रिया में जब नगर पंचायत अध्यक्ष के चहेते ठेकेदारों को टेंडर नहीं मिला तो पहले उनपर टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया गया। इसके बाद भी जब उन्होंने टेंडर निरस्त करने से साफ इनकार कर दिया तो ठेकेदार अरुण यादव ने अपने गुर्गों के साथ उनके आवास पर धावा बोलकर उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
ईओ ने दावा किया है कि पिछले चार महीने से उनका वेतन रोका गया है। उनके आवास से लेकर ऑफिस तक की रेकी की जाती है। मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दिये जाने का दावा करते हुए कहा है कि इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है।
By Rajesh Singh
अब पाइए अपने शहर ( Fatehpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज