फतेहपुर

100 रूपये लेकर यूपी पुलिस चलवाती है जुए की फड़, सामने आया वीडियो तो मचा हड़कंप

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने कहा आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

फतेहपुरNov 14, 2018 / 05:59 pm

Ashish Shukla

100 रूपये लेकर यूपी पुलिस चलवाती है जुए की फड़, पुलिस अधीक्षक ने कहा करेंगे कार्रवाई

फतेहपुर. अक्सर अपने कारनामों से चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। ताजा मामला फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के पैगम्बरपुर इलाके का है । जहाँ पुलिस की निगहबानी में खुलेआम जुऐ की फड़ चल रही है लेकिन पुलिस उसे रोकने की बजाय खुद उसका आनंद लेती दिख रही है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखे तीन पुलिस कर्मियों में से एक सिपाही का नाम कन्हैया है तीनों सिपाहियों की तैनाती बिन्दकी कोतवाली में ही है इतना ही नही वीडियो में साफ दिख भी रहा है की सिपाही कन्हैया और उसके दोनो सहयोगी सिपाहियों द्वारा किस तरह बकायदे खड़े हो अपने सामने जुआड़ियों को जुआ खिलवा जा रहा है और जुआ खेल रहे लोगों से 100-100 रुपये की वसूली कर उन्हें अपने काम को अंजाम देने की खुली छूट देकर चलते बने है। वहीं जब इस वीडियों को लेकर पूरे मामले पर जिले के एसपी राहुल राज से पत्रिका संवाददाता ने बात किया तो उन्होंने जाँच करा के आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है ।

Home / Fatehpur / 100 रूपये लेकर यूपी पुलिस चलवाती है जुए की फड़, सामने आया वीडियो तो मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.