scriptIND-SL 1ST TEST DAY 3 बारिश के कारण खेल रुका, भारत 56 पर 2  | IND-SL 1ST TEST DAY 3, LIVE, INDIA ON DRIVING MODE LEAD 365 | Patrika News
क्रिकेट

IND-SL 1ST TEST DAY 3 बारिश के कारण खेल रुका, भारत 56 पर 2 

बनाने वाले शिखर धवन दूसरी पारी में जल्दी आउट हो गए। धवन ने आउट होने से पहले मात्र 14 रन बनाये

Jul 28, 2017 / 02:44 pm

Kuldeep

INDIA-SRILNKA

INDIA-SRILNKA

भारत ने बनाई 365 रन की बढ़त बारिश के कारण खेल में बाधा|
गॉल: श्रीलंका को सस्ते में निपटाकर दूसरी पारी खेलने उतरी भारत कि शुरुआत खराब रही। पहली पारी में शानदार 190 रन। दूसरी पारी में भारतीय ओपनर शिखर धवन और अभिनव मुकुंद ने टीम की शुरुआत की। पारी के पहले और तीसरेओवर में धवन ने वहीं दूसरे ओवर में मुकुंद ने चौका लगाया। हालांकि धवन की पारी ज्‍यादा देर नहीं चली।
उन्‍हें 14 रन के स्‍कोर पर दिलरुवान परेरा ने अतिरिक्‍त खिलाड़ी डिसिल्‍वा के हाथों कैच कराया। पहला विकेट 19 रन के स्‍कोर पर गिरा।
बनाने वाले शिखर धवन दूसरी पारी में जल्दी आउट हो गए। धवन ने आउट होने से पहले मात्र 14 रन बनाये|बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। खेल के रोके जाने तक भारत ने दूसरी में 2 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं।पुजारा को 15 रन के 
स्कोर पर कुसल मेंडिस ने लाहिरू कुमारा के हाथों आउट कराया।


पहले सेशन में गिरे श्रीलंका के तीन विकेट 
जिम्‍मेदारी से बल्‍लेबाजी करते हुए एंजेलो मैथ्‍यूज धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ते जा रहे थे. ऐसे समय लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा टीम के लिए महत्‍वपूर्ण सफलता लेकर आए। उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान एंजेलो मैथ्‍यूज (83 रन, 11 चौके, एक छक्‍का) को कप्‍तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. छठा विकेट 205 के स्‍कोर पर गिरा। मैथ्‍यूज के आउट होने के बावजूद दिलरुवान परेरा आक्रामक रुख जारी रखे हुए थे,उन्‍होंने अश्विन के ओवर में छक्‍का और चौका लगाया। इसी दौरान परेरा ने अपना अर्धशतक 94 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से पूरा किया.। श्रीलंका का सातवां विकेट कार्यकारी कप्‍तान रंगना परेरा (9) के रूप में गिरा जिन्‍हें जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच कराया.। सातवां विकेट 241 के स्‍कोर पर गिरा. इसके कुछ ही देर बाद श्रीलंका का आठवां विकेट नुवान प्रदीप के रूप में गिरा, जो 10 रन के स्‍कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर बोल्‍ड हुए। पांड्या का यह पहला टेस्‍ट विकेट था। तीसरे दिन लंच के समय श्रीलंका की पहली पारी का स्‍कोर 8 विकेट पर 289 रन था. परेरा 90 और कुमारा 2 रन बनाकर क्रीज थे। लंच के दौरान गिरे तीन विकेटों में से दो रवींद्र जडेजा और एक हार्दिक पांड्या ने लिया। 
पंड्या ने लिया टेस्ट में पहला विकेट 

Story image for india srilanka live match from Hindustan Times

अपने टेस्ट केरियर का आगाज कर रहे हार्दिक पंड्या ने मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया। गेंदबाजी से पहले पंड्या ने बल्लेबाजी करते हुए कमाल किया। पंड्या ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में दूसरा तेज अर्धशतक है।
भारत का रहा जलवा 
मैच के शुरूआती दो दिन मेहमान भारत के नाम रहे|। भारत ने पहले अपनी बल्लेबाजी से मेजबान को खूब परेशान किया उसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए मेजबान कि कमर तोड़ दी। मेजबान श्रीलंका अपनी पहली पारी में फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। गॉल

Home / Sports / Cricket News / IND-SL 1ST TEST DAY 3 बारिश के कारण खेल रुका, भारत 56 पर 2 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो