scriptBada Mangal 2023 tithi and significance puja vidhi | Bada Mangal 2023: कल से बड़ा मंगल होंगे शुरू, मनचाही इच्छा का वरदान देंगे हनुमान जी | Patrika News

Bada Mangal 2023: कल से बड़ा मंगल होंगे शुरू, मनचाही इच्छा का वरदान देंगे हनुमान जी

locationभोपालPublished: May 08, 2023 04:49:01 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Bada Mangal 2023 tithi and significance puja vidhi: ज्येष्ठ माह शुरू हो चुका है। इस महीने में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ करना बेहद खास माना जाता है। ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवार बेहद खास माने जाते हैं। इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगलवार के रूप में जाना जाता है। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल कल है, जानें बड़ा मंगलवार का महत्व और पूजा विधि...

bada_mangal_tithi_and_significance.jpg

Bada Mangal 2023 tithi and significance puja vidhi: हिंदू शास्त्रों में प्रत्येक दिन का अपना महत्व है और प्रत्येक दिन एक विशिष्ट देवता को समर्पित माना जाता है। इसी तरह मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन न केवल हनुमान जी की पूजा करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है, बल्कि इस पूजा से विशेष फलों की प्राप्ति भी होती है। ज्येष्ठ माह शुरू हो चुका है। इस महीने में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ करना बेहद खास माना जाता है। ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवार बेहद खास माने जाते हैं। इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगलवार के रूप में जाना जाता है। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल कल है, जानें बड़ा मंगलवार का महत्व और पूजा विधि...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.