भोपालPublished: Mar 11, 2023 11:23:17 am
Sanjana Kumar
Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2023 tithi, Muhurat, Puja vidhi aur Upay: आपको दोनों ही देवों की पूजा का फल मिलेगा। शनि देव महाराज को प्रसन्न करने के लिए आप शनि मंदिर जाकर शनि देव की पूजा करें, तेल का दीपक जलाएं और काले तिल शनि देव को अर्पित करें। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का महत्व, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि तथा उपाय भी... हालांकि ये उपाय मान्यताओं पर आधारित हैं, पत्रिका.कॉम इन उपायों की पुष्टि नहीं करता है।
Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2023 tithi, Muhurat, Puja vidhi aur Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। लेकिन इस बार 11 मार्च 2023 को बन रहे शुभ संयोग में आप शनि देव के साथ ही गणेश जी का आशीर्वाद भी पा सकते हैं। दरअसल इस 11 मार्च को शनिवार के दिन यानी आज भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी भी मनाई जा रही है। इस दिन गणेश जी की पूजा करने का विधान माना गया है। इस बार भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी शनिवार के दिन पड़ी है। ऐसे में इस दिन आप गणेश भगवान के साथ ही शनिदेव की भी पूजा-अर्चना करें। आपको दोनों ही देवों की पूजा का फल मिलेगा। शनि देव महाराज को प्रसन्न करने के लिए आप शनि मंदिर जाकर शनि देव की पूजा करें, तेल का दीपक जलाएं और काले तिल शनि देव को अर्पित करें। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का महत्व, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि तथा उपाय भी... हालांकि ये उपाय मान्यताओं पर आधारित हैं, पत्रिका.कॉम इन उपायों की पुष्टि नहीं करता है।